बरेली: आज से शुरू होगी फुटबॉल लीग
बरेली, अमृत विचार। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफए) की बैठक बुधवार को एनएमसी में हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि एनएमसी ग्राउंड पर गुरुवार से शाम 4 बजे से जिला स्तरीय फुटबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बारह टीमें हिस्सा लेंगी। इसका उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर …
बरेली, अमृत विचार। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफए) की बैठक बुधवार को एनएमसी में हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि एनएमसी ग्राउंड पर गुरुवार से शाम 4 बजे से जिला स्तरीय फुटबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बारह टीमें हिस्सा लेंगी। इसका उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत करेंगे।
घिल्डियाल ने बताया कि डीएफए द्वारा पहली बार लीग मैच कराने के अवसर पर सभी टीमों से प्रवेश शुल्क के नाम पर कोई भी धनराशि नहीं ली जाएगी। महासचिव रंजीत सिंह ने बताया कि लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद खिलाड़ियों भविष्य के लिए लीग शुरू कराना आवश्यक है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष भुवनेश चंद्र, उपाध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी, संयोजक कृष्णमोहन विश्वकर्मा, प्रेमनाथ, चंद्र कुमार यादव, सोमनाथ बैनर्जी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
