अमरोहा : ससुरालियों ने दहेज की खातिर विवाहिता को जलाकर मार डाला, पति समेत पांच पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/सैदनगली, अमृत विचार। गांव खरसौली में ससुरालियों ने दहेज की खातिर विवाहिता को जला दिया। जिसने उपचार के दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका पांच माह की गर्भवती थी। मौत से मायकों वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ …

अमरोहा/सैदनगली, अमृत विचार। गांव खरसौली में ससुरालियों ने दहेज की खातिर विवाहिता को जला दिया। जिसने उपचार के दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका पांच माह की गर्भवती थी। मौत से मायकों वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

संभल के असमौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी राजू पुत्र नरेश ने अपनी बहन नीरज की शादी वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज से जयकरन पुत्र संतोष ग्राम खरसौली थाना सैदनगली के साथ की थी। शादी में अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज भी दिया, लेकिन पति जयकरन, जेठ शीशपाल, जिठानी यशोदा, देवर शेर सिंह और देवरानी निर्दोश दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही नीरज के पति ने ससुराल वालों ने कम दहेज लाने की शिकायत करनी शुरू कर दी।

कुछ समय बाद ससुराल वालों ने एक लाख रुपये लाने की बात कही। पैसे न लाने पर ससुरालिया नीरज के साथ मारपीट कर उसे तंग करने लगे। कई बार मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। शादी के दो-तीन साल बाद साठ और चालीस हजार रुपये पति और ससुराल वालों को दिए, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले नीरज को परेशान करते रहे और दो लाख रुपये की मांग करने लगे।

23 सितंबर को किसी का फोन आया कि नीरज को जला दिया है और डेंटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो ससुराल वाले वहां से खिसक लिए। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफजरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 28 सितंबर को नीरज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के भाई राजू की तहरीर पर जयकरन पति, शीशपाल जेठ, यशोदा जेठानी, शेर सिंह देवर, निर्दोश देवरानी गांव खरसौली सैदनगली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार