राजधानी में आज से शुरू होगा 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला
लखनऊ। राजधानी के मोती महल वाटिका लॉन में हर साल लगने वाला पुस्तक मेला 1 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो गया है। 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ आज शाम उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा करेंगे। मेला के उद्घाटन के तुरंत बाद फिल्म ‘डैडीज़ डाटर-2’ का पोस्टर लांच होगा। केटी फाउण्डेशन व फोर्सवन द्वारा …
लखनऊ। राजधानी के मोती महल वाटिका लॉन में हर साल लगने वाला पुस्तक मेला 1 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो गया है। 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ आज शाम उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा करेंगे। मेला के उद्घाटन के तुरंत बाद फिल्म ‘डैडीज़ डाटर-2’ का पोस्टर लांच होगा।
केटी फाउण्डेशन व फोर्सवन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर यह मेला दस दिन तक चलेगा। हर किताब पर कम से कम 10 फीसदी छूट के साथ मुफ्त प्रवेश वाले मेले में विमोचन, परिचर्चा, लेखक से मिलिए आदि विविध साहित्यक, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं बराबर चलेंगी।
संयोजक मनोज चंदेल व सह.आयोजक आस्था ढल ने बताया कि कोविड नियमों के अंतर्गत पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। इस 18वें मेले में भारतीय कला प्रकाशन, बहुजन बोध साहित्य व नई किताब जैसे प्रकाशन पहली बार दिखेंगे।
