हल्द्वानी: बारात के लिए बड़ी मात्रा में मांस दिया था ऑर्डर, पुलिस ने पकड़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक दुकान से बारात के लिए तैयार किया जा रहा प्रतिबंधित मांस को बरामद किया। मौके से दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। शनिवार सुबह पुलिस को खबर मिली कि लाइन नंबर 17 स्थित एक दुकान में प्रतिबंधित मांस तैयार किया जा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक दुकान से बारात के लिए तैयार किया जा रहा प्रतिबंधित मांस को बरामद किया। मौके से दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए।
शनिवार सुबह पुलिस को खबर मिली कि लाइन नंबर 17 स्थित एक दुकान में प्रतिबंधित मांस तैयार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और लाइन नंबर 14 निवासी दुकान मालिक अफतार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दुकान में मौजदू दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दुकान से 93 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। अफतार ने पुलिस को बताया कि 2 अक्तूबर को एक शादी थी और शादी के लिए मांस का ऑर्डर मिला था। उसने अपने साथियों के साथ मिल कर गौला नदी किनारे जंगल में एक जानवर को पहले से ही बांध रखा था।
जंगल में जानवर काटा और फिर दुकान लाकर उसे समारोह स्थल पर पहुंचाने की जुगत में था। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल्हाड़ी, चापड, दो छुरी व एक कील और मोबाइल बरामद किया है। टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कॉस्टेबल. दिलशाद अहमद, का. मुकुल बिष्ट, का. प्रमोद भट्ट, का. ललित मेहरा थे।
