व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम डाउन, ट्विटर पर #whatsappdown हुआ ट्रेंड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म की व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम साइट डाउन होने के चलते यूजर्स को भारी दिक्कतें आ रही हैं। जिसकी वजह से दुनियाभर में यूजर्स को इस्तेमाल में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लगातार ट्विटर के माध्यम से की जारी है। यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिख …

लखनऊ। सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म की व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम साइट डाउन होने के चलते यूजर्स को भारी दिक्कतें आ रही हैं। जिसकी वजह से दुनियाभर में यूजर्स को इस्तेमाल में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लगातार ट्विटर के माध्यम से की जारी है। यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं कि पॉपुलर सोशल साइट प्लेटफॉर्म्स पर वे भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

वेबसाइट downdetector.in जहां पर वेब सर्विसेज को ट्रैक किया जाता है, काफी संख्या में इसके प्रयोग करने वालो की तरफ से उसे शिकायत की गई है। सर्विस डाउन होने के बाद ट्विटर पर #whatsappdown टॉप ट्रेंड करने लगा। फोटो-मैसेजिंग ऐप इस्टाग्राम पर यूजर्स कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे है। Instagram खोलने पर इस साइट तक नहीं पहुंचा जा सकता यह लिखा आ रहा है।

गौरतलब है कि दुनिया भर में काफी संख्या में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इधर, फेसबुक वेबसाइट पर एक संदेश लिखा हुआ आ रहा है- “सॉरी, कुछ गड़बड़ है, हम इस पर काम कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द इसे दुरुस्त कर लेंगे।”

वहीं व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “हम जानते हैं कि कुछ लोग इस समय व्हाट्सएप पर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम इसे सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द अद्यतन जानकारी देंगे।

संबंधित समाचार