लखीमपुर खीरी: एलआईयू ने किया था आगाह, फिर भी गए डिप्टी सीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तीन कृषि कानून और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज किसानों की तिकुनियां में भीड़ उमड़ने और कानून व्यवस्था बिगड़ने की रिपोर्ट स्थानीय अभिसूचना इकाई ने शासन और जिला प्रशासन को भेजी थी, इसके बाद भी उप मुख्यमंत्री को प्रशासन बनवीरपुर ले गया था। माना जा रहा है कि यदि …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। तीन कृषि कानून और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की टिप्पणी से नाराज किसानों की तिकुनियां में भीड़ उमड़ने और कानून व्यवस्था बिगड़ने की रिपोर्ट स्थानीय अभिसूचना इकाई ने शासन और जिला प्रशासन को भेजी थी, इसके बाद भी उप मुख्यमंत्री को प्रशासन बनवीरपुर ले गया था। माना जा रहा है कि यदि उप मुख्यमंत्री बनवीरपुर जाने का कार्यक्रम रद कर देते तो शायद किसानों का हुजूम तिकुनियां में नहीं उमड़ता, जिससे घटना टल सकती थी।

तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर तिकुनियां में दंगल प्रतियोगिता चल रही थी। जिसका उसी दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को समापन और वही जनसभा को सम्बोधित करना था। स्थानीय अभिसूचना इकाई एलआईयू के सूत्रों ने बताया कि एलआईयू को सूचना मिली थी कि तीन कृषि कानून और केंद्रीय मंत्री के विरोध में बड़ी संख्या में किसान तिकुनियां पहुच सकते हैं।

इसकी रिपोर्ट इंस्पेक्टर जगजीत राम ने जिला प्रशासन और शासन को भेजी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस रिपोर्ट की अनदेखी की और डिप्टी सीएम को बेलरायां होते हुए बनवीरपुर ले गए। लोगों का कहना है कि यदि डिप्टी सीएम को जिला प्रसाशन बनवीरपुर जाने का कार्यक्रम निरस्त कर देता और अनुमति न देता तो शायद हजारों की तादात में किसानो की भीड़ नहीं जुटती। घटना भी टल सकती थी।

संबंधित समाचार