पीलीभीत : सफाई कर्मचारी को पहले पीटा, जान बचाकर भागा तो झोंक दिया फायर, पत्नी से भी की छेड़छाड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में सफाई कर्मचारी की पिटाई की गई। तमंचे से फायर कर जान लेने की कोशिश की। उसके बाद जब कर्पमचारी की पत्नी मामले की कोतवाली में शिकायत कर वापस आ रही थी तो रास्ता रोक छेड़छाड़ की गई। शिक्षामित्र और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए महिला …

पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में सफाई कर्मचारी की पिटाई की गई। तमंचे से फायर कर जान लेने की कोशिश की। उसके बाद जब कर्पमचारी की पत्नी मामले की कोतवाली में शिकायत कर वापस आ रही थी तो रास्ता रोक छेड़छाड़ की गई। शिक्षामित्र और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी से शिकायत की है। इसमें बीसलपुर कोतवाली पुलिस पर कई शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

बीसलपुर क्षेत्र की एक महिला ने एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति सफाईकर्मी हैं। 30 सितंबर की दोपहर डेढ़ बजे उनके पति को ब्लॉक के अधिकारियों ने अंत्योदय कार्ड सर्वे को बुलाया था। इस बीच शिक्षामित्र और उसके साथियों ने एकत्र होकर पति पर हमला बोल दिया। घटना ब्लॉक परिसर में हुई। पति जब जान बचाने के लिए सड़क की तरफ भागे तो पीछे से आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया। एक आरोपी ने चाकू लहराते हुए मारने की धमकी दी। इसकी कोतवाली में तहरीर देकर शाम चार बजे पीड़िता घर जा रही थी।

आरोप है कि उसे भी आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की गई और बचाने का प्रयास करने पर पति की पिटाई लगा दी। राहगीरों के जमा होने पर भाग गए। शिकायत करने पर बच्चों को जिंदा जलाने की धमकी दे डाली। आरोपी पहले भी उसे परेशान कर चुके हैं। कई बार शिकायत के बाद भी बीसलपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज