Dance Deewane 3: पीयूष गुरभेले और रुपेश सोनी ने अपने नाम की ‘डांस दीवाने 3’ की ट्रॉफी
मुंबई। टीवी शो ‘डांस दीवाने 3’ की ट्रोफी पीयूष गुरभेले और रुपेश सोनी ने अपने नाम कर ली है। इस ग्रैंड फिनाले का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी ने 40 लाख रुपए कैश का इनाम अपने नाम कर लिया है। ‘डांस दीवाने …
मुंबई। टीवी शो ‘डांस दीवाने 3’ की ट्रोफी पीयूष गुरभेले और रुपेश सोनी ने अपने नाम कर ली है। इस ग्रैंड फिनाले का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी ने 40 लाख रुपए कैश का इनाम अपने नाम कर लिया है।
‘डांस दीवाने 3’ के ग्रैंड फिनाले में 6 फाइलिस्ट जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला था। इन जोड़ियों में सोमांश डंगवाल और आकाश थापा, पीयूष गुरभेले और रुपेश सोनी, सूचना चोर्ज और वैष्णवी पाटिल, गुंजन सिन्हा और सागर बोरा, सोहेल खान और विशाल सोनकर, अमन कुमार राज और योगेश शर्मा शामिल थे। इन सबको मात देते हुए पियूष और रुपेश की जोड़ी ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
पीयूष शो के शुरुआती दिन से ही कोरियोग्राफर और जज धर्मेश येलांडे के फेवरेट थे। धर्मेश को कई बार पियूष से ऑटोग्राफ लेते और गिफ्ट देते देखा जा चुका है। वहीं, शो के बाकी दो जज और शो में आए कई और मेहमान भी पीयूष के डांस की तारीफ कर उनका ऑटोग्राफ लेते देखे जा चुके हैं।
‘डांस दीवाने 3’ के विनर का खिताब जीतने के बाद पीयूष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं खुश हूं, एक्साइटेड हूं, कई सारी भावनाएं चल रही हैं, जिन्हें मैं बयान नहीं कर पा रहा हूं। ये मेरे लिए सपने जैसा है और मेरे पास जज माधुरी मैम, तुषार सर, धर्मेश सर को धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं है। बाकी मैं उन सभी दर्शकों का भी शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी और रुपेश की जोड़ी को पसंद किया और वोटों के जरिए दिल खोलकर प्यार लुटा हमें विनर बना दिया।’
