लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन Y20T, जानें कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी वाई सीरीज का विस्तार करते हुए आज नया स्मार्टफोन Y20T लाॅन्च किया। जिसकी कीमत 15490 रुपए है। विवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रैटजी) निपुण मारया ने सोमवार को इसकी लॉन्चिंग पर बताया कि Y20T में एक्सटेंडेड रैम 2.0 है, जो ऐप के बीच अधिक आसान और तेज स्विच …

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी वाई सीरीज का विस्तार करते हुए आज नया स्मार्टफोन Y20T लाॅन्च किया। जिसकी कीमत 15490 रुपए है। विवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रैटजी) निपुण मारया ने सोमवार को इसकी लॉन्चिंग पर बताया कि Y20T में एक्सटेंडेड रैम 2.0 है, जो ऐप के बीच अधिक आसान और तेज स्विच के लिए सात गीगाबाइट (जीबी) रैम स्पेस को बढ़ाता है।

रंग भी है शानदार
Vivo Y20T की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी की है। यह फोन दो आकर्षक रंग ओब्सीडियन ब्लैक और प्यूरिस्ट ब्लू में उपलब्ध है। इसकी बिक्री आज से विवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर पर शुरू हो गई है। Y20T में फिंगरप्रिंट सेंसर और 6.51 इंच हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1600 गुना 720 है, जो वीडियो और गेम दोनों के लिए एक विस्तृत और इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है।

फास्ट चार्जिंग
18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैट्री है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। पहला 13 मेगापिक्सल (एमपी), दूसरा दो एमपी और तीसरा दो एमपी का है। साथ ही इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। स्नेपड्रैगन एम662 प्रोसेसर समर्थित इस फोन का वजन 192 ग्राम है।

यह भी पढ़े-

क्विजबी ने क्रिकेट थीम-बेस्ड क्विज गेम किया लॉन्च, जीत सकते हैं Cash Prize

टॉप न्यूज