संभल : पुलिया से टकराई कार, एक की मौत, 4 घायल

संभल : पुलिया से टकराई कार, एक की मौत, 4 घायल

संभल,अमृत विचार। आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर कादराबाद जा रही कार पुलिया से टकरा गई। इसमें कार में बैठे छह लोगों में से एक मौत हो गई। दो महिला समेत पांच घायलों को पुलिस ने गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया। टैक्सी चालक हादसे …

संभल,अमृत विचार। आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर कादराबाद जा रही कार पुलिया से टकरा गई। इसमें कार में बैठे छह लोगों में से एक मौत हो गई। दो महिला समेत पांच घायलों को पुलिस ने गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया।

टैक्सी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बुधवार की रात 3 बजे आगरा- मुरादाबाद एनएच पर गांव गुन्नौर हीरापुर के पास चालक को झप्पी आने से कार पुलिया से टकरा गई। कार में सवार प्रतापनगर कॉलोनी खोड़ा गाजियाबाद निवासी रामअवतार (45 वर्ष) पुत्र नारायण, शंकर देवी, पत्नी राम अवतार, अनार देवी, पत्नी वेद प्रकाश, वेद प्रकाश, पुत्र जय सिंह, मोनू पुत्र योगेंद्र घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने राम अवतार को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को उपचार किया गया। घटना की सूचना पर परिजन गुरुवार को अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी लोग किराए की कार से कादराबाद देवी के दर्शन करने जा रहे थे।, लेकिन कार चालक द्वारा रास्ता भटकने से बबराला की ओर चले गए।

परिजनों ने बताया कि शंकर देवी और अनार देवी सगी बहने हैं। जबकि राम अवतार और वेद प्रकाश आपस में साढू हैं। यह परिवार बुधवार को खोड़ा गाजियाबाद से नवरात्र में कादराबाद की देवी के दर्शन करने आ रहे थे। बबराला चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे।