अयोध्या: पुरानी पेंशन बहाली को ‘अटेवा’ ने भरी हुंकार, निजीकरण के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। ऑल टीचर्स एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एनपीएस और निजीकरण के विरोध में कई संगठनों के समर्थन के साथ गांधी पार्क से पदयात्रा निकाली। जिसमें जनपद के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट, शिक्षणेत्तर संघ ,राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित फार्मासिस्ट संघ, पीडब्ल्यूडी नियमित व कर्मचारी संघ …

अयोध्या, अमृत विचार। ऑल टीचर्स एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एनपीएस और निजीकरण के विरोध में कई संगठनों के समर्थन के साथ गांधी पार्क से पदयात्रा निकाली।

जिसमें जनपद के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट, शिक्षणेत्तर संघ ,राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित फार्मासिस्ट संघ, पीडब्ल्यूडी नियमित व कर्मचारी संघ संयुक्त कर्मचारी एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, एआरपी एसोसिएशन, संयुक्त कल्याण समिति, अंबेडकर शिक्षक समिति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मचारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ ,सफाई कर्मचारी संघ विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ पी यस पी एस ए संघ उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ यूटा संघ सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी संगठन भी शामिल हुए।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा की मांग जायज है और शिक्षक व कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन सरकार को जल्द बहाल करना चाहिए। अटेवा के प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। सरकार कई विभागों का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है जिसका अटेवा विरोध दर्ज करा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा शिक्षकों व कर्मचारियों की लड़ाई लड़ता रहेगा।

अटेवा की जिलाध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा 2005 के बाद से नियुक्त कर्मचारियों के लिए पेंशन बंद कर दी गई और नवीन पेंशन योजना का कोई स्थाइत्व नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। महामंत्री उमा शंकर शुक्ला ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के लिए जीवन पूंजी है। पूरा जीवन संघर्ष के साथ सेवा में लगा देते हैं उसके बाद पेंशन ना मिलने से शिक्षक व कर्मचारी दर-दर भटकने को मजबूर हो जाएंगे।

अटेवा के मंडलीय मंत्री संदीप यादव ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा नहीं तो अटेलवा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा। जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए आवश्यक है और सरकार को गंभीरता से विचार करके जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए। प्रांतीय मीडिया सर प्रभारी अंजनी ओझा ने कहा कि सरकार द्वारा शेयर बाजार पर आधारित नवीन पेंशन प्रणाली को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन प्रणाली को देना चाहिए तथा निजीकरण को रोककर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई।

इस मौके पर अटेवा के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सचिन त्रिपाठी, विशिष्ट बीटीसी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति अटेवा, राजेश दुबे, रामगोपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ,अनिल चौरसिया, प्रदीप कनोजिया, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राजभर, राम जी द्विवेदी, सुनील प्रियदर्शी, हृदयाराम, इमरान अहमद, जगदीश वर्मा, इमरान खान, बलराम यादव, शैलेंद्र सिंह, महेंद्र कनौजिया, उमेश वर्मा, विनोद श्रीवास्तव, रूठना पांडे, पंकज निषाद, संदीप चौधरी, विक्रम सिंह, सूर्यवंशी, विजयलक्ष्मी सिंह, रामेश्वर पांडे, आशुतोष पटेल, अखिलेश यादव, अनुज कुमार, शिव बहादुर पाठक, अरविंद राही, आदित्य प्रकाश दुबे, देवेंद्र यादव, शिव शंकर, सूरज वर्मा, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामलगन, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, शिशिर श्रीवास्तव, बृजेश मौर्या आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार