लखनऊ के नए डीआईओएस बने डॉ. अमरकांत सिंह
लखनऊ। राजधानी में बीते एक माह बाद आखिरकार नये जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती कर दी गयी है। इस संबंध में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आदेश मिलते ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर …
लखनऊ। राजधानी में बीते एक माह बाद आखिरकार नये जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती कर दी गयी है। इस संबंध में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आदेश मिलते ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर डॉ अमरकांत सिंह को तैनात किया गया है।
वहीं लखनऊ के डीआईओएस रहे डॉ मुकेश कुमार सिंह को एक माह तक निदेशालय में प्रतिक्षा के बाद बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर तैनाती दी गयी है। इसके साथ ही श्रावस्ती जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर संत प्रकाश की तैनाती की गयी है। इससे पहले वह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के पद पर तैनात थे।
लखनऊ बीएसए रह चुके हैं डॉ. अमरकांत
लखनऊ में जिला विद्यालय निरीक्षक का चार्ज संभालने जा रहे डॉ अमरकांत सिंह इससे पहले यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद संभाल चुके हैं। उन्हें प्रमोशन के बाद बरेली का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया था।
