हल्द्वानी: करवाचौथ पर भूखे पेट महिलाओं को ढोना पड़ा पानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। करवाचौथ व्रत के बीच महिलाओं को भूखे पेट पानी को ढोने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक महीने से ज्यादा समय से पेयजल संकट से जूझ रहे परिवार वालों को जब मोहल्ले में पानी का टैंकर दिखा तो महिलाएं भी बर्तन लेकर वहां पहुंच गई। व्रत के चलते कमजोरी की हालत में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। करवाचौथ व्रत के बीच महिलाओं को भूखे पेट पानी को ढोने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक महीने से ज्यादा समय से पेयजल संकट से जूझ रहे परिवार वालों को जब मोहल्ले में पानी का टैंकर दिखा तो महिलाएं भी बर्तन लेकर वहां पहुंच गई।
व्रत के चलते कमजोरी की हालत में उन्होंने पानी को ढोया। इस दौरान कई महिलाओं की तबीयत भी बिगड़ती दिखीं। हालांकि आसपास के लोगों ने इनकी मदद की।
शहर के वार्ड संख्या 58 के हल्द्वानी तल्ली के सुयाल कालोनी में गली नंबर एक, दो, तीन पांच के रहने वाले सभी लगभग सभी घरों व इसी वार्ड के बी-क्लास, त्रिपुरम और इंद्रपुरी के आधे-आधे हिस्से में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। जलसंस्थान अधिकारियों के अनुसार ऐसा मंडी के नलकूप में स्टेबलाइजर की दिक्कत के कारण हो रहा है।
इस वजह से एक महीने से ज्यादा समय से पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। शनिवार को जेई के घेराव के बाद जलसंस्थान ने रविवार को टैंकर भेजे तो संकट से जूझ रहे परिवार पानी भरने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान कई महिलाओं ने भी व्रत में होने की परवाह न करते हुए पानी भरा। इस दौरान जिन महिलाओं की तबीयत बिगड़ती दिखी, स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की।
दूसरे टैंकर के आने में लग गया सात घंटे का वक्त
कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों हालत से बेपरवाह जलसंस्थान भी लोगों को खूब परेशान करता दिखा। वार्ड के पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि रविवार को पहला टैंकर जल सुबह आठ बजे पहुंचा। कुछ घरों में पानी मिल सका। उसके बाद दूसरा टैंकर दोपहर तीन बजे आया।
यह टैंकर भी कॉल करने के बाद पहुंचा था। इस दौरान कई परिवारों को परेशानी रही। विभागीय अधिकारियों से कहा गया था कि वे महिलाओं के व्रत की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पानी की आपूर्ति पाइप से कर दे, फिर भी कई जगह ऐसा नहीं किया गया।
