बरेली: मिनी मैराथन में 500 लोगों ने लगाई 5 किलोमीटर की दौड़
बरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने और राष्ट्रीय एकता व सोहार्द्र को पेश करने के उद्देश्य से रविवार को छावनी क्षेत्र में मिनी मैराथन हुई जिसमें पांच सौ से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग कर पांच किलोमीटर दौड़ लगाई। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाडि़यों …
बरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने और राष्ट्रीय एकता व सोहार्द्र को पेश करने के उद्देश्य से रविवार को छावनी क्षेत्र में मिनी मैराथन हुई जिसमें पांच सौ से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग कर पांच किलोमीटर दौड़ लगाई। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र सहित नकद धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया।
रविवार सुबह करीब 8:30 बजे फूलबाग में मिनी मैराथन हुई जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता शर्मा और सीईओ विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ में प्रतिभाग के लिए छावनी परिषद ने दो श्रेणियों को निर्धारण किया था। पहले में 12वीं तक के छात्र और छात्रा और दूसरी श्रेणी में 12 वीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए महिला और पुरुष श्रेणी निर्धारित की गई थी।
12वीं के पुरुष वर्ग में मो़ आमिर प्रथम और मोहित यादव दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में संगीता पहले स्थान पर और आरती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं से ऊपर के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर मो़ अलीन और निजामुद्दीन द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में काजल चक्रवर्ती और शिवा ने दूसरा स्थान पाया। फूलबाग से शुरू हुई मैराथन दौड़ गांधी चौक और बीआई बाजार होते हुए 5 किमी की दूरी तय कर फूलबाग पहुंची।
मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गीता शर्मा ने प्रमाण पत्र और 5 हजार रुपये की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। विजयी प्रतिभागियों का चयन मेजर ध्यान चंद्र स्टेडियम के केंद्र प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, स्टोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के एथलीट कोच जेएस द्विवेदी ने किया। इस दौरान सहायक अभियंता आरके माहेश्वरी, मनोज कुमार तिवारी, मनोज यादव, दीप कुमार, अभिषेक सक्सेना, राजेश कुमार, अमित बंसल, विकास गुप्ता आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
