पीलीभीत: शारदा में दोबारा पानी छोड़ने की अफवाह से मची अफरा तफरी, ग्रामीण गांव से निकलकर ऊंचे इलाकों में भागे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, गुलाबटांडा, अमृत विचार। एक तरफ अभी शारदा नदी के उफान के बाद गावों में पहुंचा पानी पूरी तरफ से कम नहीं हो सका था कि दोबारा छह फिट पानी छोड़े जाने की अफवाह फैल गई। उसके बाद बाढ़ की दहशत से जूझ रहे कटकवारा गांव के ग्रामीणों की धड़कन बढ़ गई। लोग गांव से …

पीलीभीत, गुलाबटांडा, अमृत विचार। एक तरफ अभी शारदा नदी के उफान के बाद गावों में पहुंचा पानी पूरी तरफ से कम नहीं हो सका था कि दोबारा छह फिट पानी छोड़े जाने की अफवाह फैल गई। उसके बाद बाढ़ की दहशत से जूझ रहे कटकवारा गांव के ग्रामीणों की धड़कन बढ़ गई। लोग गांव से भागकर बाहर की तरफ ऊंचाई वाले स्थानों पर चले गए। दहशत का आलम था की सभी ने रात भर गांव जाने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर हड़कम्प मचा रहा।

बीते दिनों हुई बारिश के बाद शारदा के जलस्तर में आए उफान बाद आसपास के गावों में बाढ़ आ गई थी। शासन प्रशासन इसे लेकर चिंतित हैं। बचाव और राहत कार्य चल रहा है। कटकवारा गांव में भी बाढ़ रही थी। जलस्तर कम होने के बाद यहां पानी निकल सका था। अभी लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटी नहीं थी कि खुराफात हो गयी।

किसी ने रविवार को अफवाह उड़ा दी कि शारदा नदी में दोबारा पानी छोड़ दिया गया। कटकवारा गांव में छह फीट तक पानी भरने की भी बात कह दी गयी। जिसके बाद लोग घबरा गए। और पूर्व के दिनों का मंजर की दहशत में लोग गांव छोड़कर ऊंचे स्थान पर भागने लगे। कई परिवार ऊंचे इलाके में ही रात गुजारने की जिद पर अड़ गए। उनका कहना था कि अब सोमवार सुबह ही वापस जाएंगे।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: एक मीटर घटा रामगंगा का पानी, दुश्वारियां बरकरार

संबंधित समाचार