रामपुर : बेगम नूर बानो ने कहा, बाढ़ से हुई तबाह फसलों का मुआवजा दे सरकार
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार को पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने कि मांग की। ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। प्रदेश …
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार को पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने कि मांग की। ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। प्रदेश सरकार को किसानों को नुकसान का मुआवजा देना चाहिए।
किसानों के पशु मर गए हैं। किसानों की प्रदेश सरकार मदद करे। पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने कहा कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं। उनको मुआवजे से राहत मिलेगी। बाढ़ से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
कई गांवों में फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई हैं। अन्नदाताओं का कहना है कि उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लिहाजा सर्वे कराकर मुआवजा दिलाएं। कहा कि रामपुर जिला प्रशासन व जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितो कि काफी सहायता की। इस मौके पर कांग्रेस नेता पूर्व शहर अध्यक्ष मामून शाह खान, युवा कांग्रेस नेता सय्यद फैसल हसन, शकील मंसूरी, एजाज हुसैन खान आदि मौजूद रहे।
