बरेली: सट्टा हारने पर किशोर ने रची खुद के अपहरण की साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दो दिन पहले हुए भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में हजारों रुपये हारने के बाद एक किशोर ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण की वारदात को सच दिखाने के लिए किशोर ने पहले अपना मोबाइल बेचा, फिर किसी अन्य के फोन से परिजनों से संपर्क कर अपहरण की बात …

बरेली, अमृत विचार। दो दिन पहले हुए भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में हजारों रुपये हारने के बाद एक किशोर ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण की वारदात को सच दिखाने के लिए किशोर ने पहले अपना मोबाइल बेचा, फिर किसी अन्य के फोन से परिजनों से संपर्क कर अपहरण की बात कही। उसके बाद तीसरे व्यक्ति पर लोकेशन शेयर कर दी। परिजनों की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। हालांकि किशोर को दिल्ली के आनंद विहार से पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

इज्जतनगर थानाक्षेत्र के फरीदापुर के रहने वाले इकबाल ने बताया कि सोमवार को उसका भाई जुबैर फरीदापुर चौधरी में काम करने के लिए मिनी बाईपास गया था। काफी देर तक काम पर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। जुबैर की कोई जानकारी न मिलने पर इकबाल ने उसके परिचित पांच युवक मोहसीन, अकबर, मुन्ना, साजिद बेग उर्फ पप्पू व नवीन नेगी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए इज्जतनगर पुलिस से मामले की शिकायत की।

नाबालिक के अपहरण का मामला था तो पुलिस ने भी सतर्कता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी और पांचों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पांचों युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर जुबैर द्वारा रचे गए अपहरण के सीन का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बताया कि जुबैर ने रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में आठ हजार रुपयों का सट्टा लगाया था। हारने के बाद उसने घर से भागने का इरादा बनाया और अपहरण की कहानी गढ़ी।

जुबैर ने घर से निकलकर पहले साजिद बेग को एक हजार रुपये में फोन बेचा और नवीन नेगी के फोन से परिजनों को फोन करके अपहरण की सूचना दी। इसके बाद आरोपी मोहसीन के फोन से जुबैर ने दिल्ली स्थित आनंद विहार में अपनी लोकेशन बताई। पता चलते ही इज्जतनगर पुलिस की एक टीम परिजनों के साथ दिल्ली पहुंची और बताई जगह से जुबैर को बारमद कर परिजनों के हवाले कर दिया।

किशोर को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है, मामले में दर्ज रिपोर्ट को अब एक्सपंज कर दिया जाएगा। – संजय कुमार धीर, इंस्पेक्टर, इज्जतनगर

संबंधित समाचार