बरेली: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
बरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम रोड नं. 4 में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड का आयोजन भी किया गया। मंडल रेल प्रबंधक …
बरेली, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम रोड नं. 4 में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड का आयोजन भी किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने अधिकारियों कर्मचारियों, जवानों एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल चिकिस्ता अधीक्षक डा. एए खान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋ षी पांडे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी , नीतू सहित मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों एवं खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

रेलवे स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स जिला मुरादाबाद द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद मण्डल के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स ने प्रतिभाग किया। दौड़ रेलवे स्टेडियम से रेलवे स्टेशन इज्जतनगर तक की गई। दौड़ के बाद मुशर्रफ खान, सुनील कुमार, कपिल कुमार और दीक्षा ने सभी को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन
शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी हुई। विचार गोष्ठी से कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
विचार गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने एक बड़ी जनसभा में कहा था कि यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं तो मुझे इसका गर्व होगा। मेरे खून की हर एक बूंद इस देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करेगी। इस मौके पर दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पं. राज शर्मा, जुनैद हसन एडवोकेट, बसंत सिंह चौहान, जिया उर रहमान, साहिब सिंह, उस्मान खान , सुनील मनचंदा, नीतू गौरव , चांद मियां मौजूद रहे।

महानगर कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर महानगर कांग्रेस कमेटी ने महानगर कांग्रेस कार्यालय पर दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, देश सचिव असलम चौधरी, हाजी इस्लाम बब्बू, महेश पंडित, योगेश जौहरी, के के दीक्षित, हर्षित दुबे, विजय मौर्य, पारस शुक्ला, सुनील मनचंदा, अनिल देव शर्मा, राजेश कुमार, हाजी जुबैर, नासिर अब्बासी, जावेद, चारु मेहरोत्रा, कुमकुम शर्मा,सुचित्रा सिंह मौजूद रही।
