अब फिल्मों में भी नजर आएंगी बरेली की चमची
बरेली, अमृत विचार। टीवी पर आने वाले सीरियल हप्पू सिंह की उलटन-पलटन में लोगों को चमची के किरदार से गुदगुदाने वाली जारा वारसी रविवार को राजेंद्र नगर स्थित अपने घर पहुंची। जारा ने बताया कि दिवाली की छुट्टी पर अपने घर आईं हैं। मुंबई में वह अपने मौसी और मौसा के साथ रहती हैं। शूट …
बरेली, अमृत विचार। टीवी पर आने वाले सीरियल हप्पू सिंह की उलटन-पलटन में लोगों को चमची के किरदार से गुदगुदाने वाली जारा वारसी रविवार को राजेंद्र नगर स्थित अपने घर पहुंची। जारा ने बताया कि दिवाली की छुट्टी पर अपने घर आईं हैं। मुंबई में वह अपने मौसी और मौसा के साथ रहती हैं। शूट से जब भी फ्री होकर छुट्टी मिलती है तो बरेली जरूर आना होता है।
बता दें कि जारा वारसी हप्पू की उलटन-पलटन में दरोगा हप्पू सिंह के नौ बच्चों में से एक चमची का किरदार निभाती हैं। उनके रील लाइफ पिता बिट्टन अली बरेली में एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर हैं। टीवी सीरियल में चमची यानी जारा को दादी की चमची के तौर पर दिखाया गया है। जारा ने बताया कि बरेली आकर कुछ चुनिंदा जगह हैं जहां घूमने का अक्सर मन होता है। अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने बताया कि जल्द ही एक बड़े बैनर की फिल्म में दिखाई देंगी।
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की तरफ जाना उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं। जारा की मां नसरीन ने बताया कि बिटिया को यूं तो शुरू से डांसिंग में दिलचस्पी थी लेकिन डांसिंग के दौरान कुछ टीवी कलाकारों की नजर जारा पर पड़ी तो टीवी पर काम मिल गया। अब वह टीवी इंडस्ट्री के टाप बाल कलाकारों में शुमार होती हैं। जारा कहती हैं कि एक्टिंग के लिए किसी से सीखना नहीं पड़ा। यह उनके लिए एक तरह से भगवान की देन है। पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग में थोड़ी दिक्कत जरूर होती है लेकिन मैनेज करना पड़ता है।
अपनी उम्र के दूसरे बच्चों के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा कि अगर आपको किसी चीज की लगन है और उसे हासिल करना चाहते हैं तो कोशिश करना नहीं छोड़ें। एक न एक दिन आपकी कोशिश रंग लाएगी और आप कामयाब होंगे। जारा ने बताया कि सेट पर काम करने वाले सह कलाकार और दूसरे क्रू मेंबर से अच्छा तालमेल है सभी लोग काफी सपोर्ट करते हैं।
