पीलीभीत: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की तैयारी के लिए आयोजित हुई परीक्षा
पीलीभीत। लगातार तीन सप्ताह तक सफल आंकलन प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन के बाद पीलीभीत जिले के 123 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल के दिशा-निर्देशन में हुई। जो राष्ट्रीय आय एवं योग्यता …
पीलीभीत। लगातार तीन सप्ताह तक सफल आंकलन प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन के बाद पीलीभीत जिले के 123 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल के दिशा-निर्देशन में हुई। जो राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के पैटर्न पर छात्रों के ज्ञान का आंकलन करने हेतु थी।
जॉइंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल ने बताया कि इस परीक्षा के क्रियान्वयन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र्केश सिंह, बीईओ, एआरपी, एसआरजी, जिला समन्वयक राकेश पटेल एवं शिक्षक सन्तोष कुमार खरे की एक कमेटी बनाकर प्रत्येक सप्ताह बच्चों का आंकलन करवाया जाता है और शिक्षक बेसिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का पूरे सप्ताह का पाठ्यक्रम तैयार करवाकर पीडीएफ के रुप में व्हाटस-अप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किया जाता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत चन्द्रकेश सिंह ने बताया कि उनके जिले में आयोजित होने वाली इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी भावना को जाग्रत करना है, जिससे छात्र-छात्राओं में पढाई के प्रति गहरी रुचि बन सके। छात्रों का ध्यान प्रतिस्पर्धा की तरफ बढ़ सके और आगामी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 में जिले के छात्र-छात्राएं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जिले का परचम फहराए।
शिक्षक सन्तोष कुमार खरे ने बताया कि परीक्षा में इस वर्ष उनके विद्यालय के 18 छात्र-छात्राएं एवं गत वर्ष 9 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक 1000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिला समन्वयक राकेश पटेल ने बताया आयोजित आंकलन परीक्षा में 100 प्रश्नों का आंकलन प्रपत्र तैयार करके सम्बंधित विद्यालयों में संकुल शिक्षक के माध्यम से पहुचाया जाता है। इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं की ग्रेडिंग की गई।
यह भी पढ़े-
बरेली: दो साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा
