वसीम रिजवी पर मौलाना गुलाम अब्बास ने साधा निशाना, लगाया ये आरोप
लखनऊ। काकोरी स्थित गौरी खालसा गांव में शिया समुदाय ने मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कासिमपुर पुलिस के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में शामिल हुए मौलाना गुलाम अब्बास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है …
लखनऊ। काकोरी स्थित गौरी खालसा गांव में शिया समुदाय ने मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कासिमपुर पुलिस के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में शामिल हुए मौलाना गुलाम अब्बास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि वसीम रिज़वी अपने राजनीतिक लाभ और सस्ती प्रसिद्धि के लिए इस्लाम और पवित्र हस्तियों के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं और कुराने मजीद और पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब को अपमानित कर रहे है।
निंदनीय है कि सरकार और प्रशासन की तरफ से उसके खि़लाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन में गौरी खालसा हरदोई के मौलाना गुलाम अब्बास, इमामे जुमा से हुसैन मेंहदी, मौलाना मोहम्मद अली तथा गांव के सैकडों लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस्लाम विरोधी ताकतों के एजेंट वसीम रिज़वी के माध्यम से कुराने मजीद और पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का अपमान करने पर कड़ा विरोध प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से उसकी गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
