Piaggio India ने पेश किया अप्रिलिया एसआर स्कूटर श्रेणी का नया Edition, इसकी कीमत और फीचर्स हैं खास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पुणे। पियाजियो इंडिया ने मंगलवार को अपनी अप्रिलिया एसआर स्कूटर श्रेणी का नया संस्करण पेश किया। इस श्रेणी में अप्रिलिया एसआर 125 सीसी और अप्रिलिया एसआर 160 सीसी दो स्कूटर शामिल है। इटली के पियाजियो समूह के अधिकार वाली अनुषंगी कंपनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नई अप्रिलिया एसआर 160 सीसी की पुणे …

पुणे। पियाजियो इंडिया ने मंगलवार को अपनी अप्रिलिया एसआर स्कूटर श्रेणी का नया संस्करण पेश किया। इस श्रेणी में अप्रिलिया एसआर 125 सीसी और अप्रिलिया एसआर 160 सीसी दो स्कूटर शामिल है। इटली के पियाजियो समूह के अधिकार वाली अनुषंगी कंपनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नई अप्रिलिया एसआर 160 सीसी की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये जबकि नयी अप्रिलिया एसआर 125 की कीमत 1.07 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने बताया कि इन दोनों स्कूटर को देश में मौजूद उसके सभी डीलरशिप केंद्रों तथा इसके ऑनलाइन रिटेल आउटलेट के जरिये 5,000 रुपये का प्रारंभिक भुगतान कर बुक किया जा सकता है। पियाजियो इंडिया ने बताया कि नई एसआर-160 में 160 सीसी का बीएस-छह 3वी टेक ईएफआई इंजन दिया गया है, जो 125 सीसी के विकल्प में भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े-

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,100 के नीचे

संबंधित समाचार