बरेली: जनता तक स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आमजन को सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में बरेली भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को एक निजी अस्पताल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। सह संयोजक डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने …

बरेली, अमृत विचार। आमजन को सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में बरेली भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को एक निजी अस्पताल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

सह संयोजक डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में ग्राम और मोहल्ला स्तर तक चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन कार्य पूरा हो गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का जागरूक कर सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इसके पीछे पार्टी का उद्देश्य है कि जानकारी के आभाव में जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता उन्हें आसानी से योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए मंडल, जनपद और ग्राम स्तर पर भी प्रकोष्ठ के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

वार्ता में उपस्थित चिकित्सा प्रकोष्ठ बृज प्रांत के सह संयोजक डा. विमल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना काल के बाद से डेंगू, मलेरिया, टायफाईड सहित अन्य रोगों का खतरा भी इन दिनों ज्यादा बढ़ गया है। इसके लिए निर्धारित रूपरेखा के मुताबिक दिसंबर के अंत तक 10 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को भूड़ स्थित कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैंकड़ो मरीजों की जांच की गई।

मंडल के अंतर्गत सभी जनपदों में जगह- जगह स्वास्थ्य शिविर के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बृज प्रांत के संयोजक डा. हेमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ का उद्देश्य बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक करना है। इसके लिए जरूरी है कि लोग किसी प्रकार की बीमारी का लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द विशेषज्ञों की सलाह लें या कैंप में पहुंच कर स्वास्थ्यय की जांच कराएं। महा नगर संयोजक डा. विकास वर्मा ने कहा कि रोगों से बचने के लिए जरूरी है कि रासायनिक खादों से निर्मित चीजों से बचें और सीजनल फलों का प्रयोग जरूर करें।

संबंधित समाचार