सीतापुर: नेत्र चिकित्सा क्षेत्र की दो शक्तियों का हुआ मिलन, अब और बेहतर होंगी सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। कभी नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में एशिया प्रसिद्ध रहा सीतापुर आंख अस्पताल नई इबारत लिखने जा रहा है। तमिलनाडु के मदुरै की विख्यात संस्था अरविंद आई केयर सिस्टम के साथ मिल कर अब सीतापुर आंख अस्पताल नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में काम करेगा। शुक्रवार को आंख अस्पताल ट्रस्ट की सचिव व पूर्व सांसद अनु टंडन ने …

सीतापुर। कभी नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में एशिया प्रसिद्ध रहा सीतापुर आंख अस्पताल नई इबारत लिखने जा रहा है। तमिलनाडु के मदुरै की विख्यात संस्था अरविंद आई केयर सिस्टम के साथ मिल कर अब सीतापुर आंख अस्पताल नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में काम करेगा। शुक्रवार को आंख अस्पताल ट्रस्ट की सचिव व पूर्व सांसद अनु टंडन ने इसकी घोषणा की।

इस मौके पर अरविंद आई केयर सिस्टम के जिम्मेदार भी मौजूद रहे। इस मौके पर अनु टंडन ने कहा कि सीतापुर आंख अस्पताल वर्षो से लोगों की सेवा करता आ रहा है, लेकिन अब नेत्र चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी संस्था अरविंद आई केयर सिस्टम यानी एइसीएस भी सहयोग के लिए साथ आ गया है। जिससे सीतापुर सहित आसपास के जिलों में नेत्र  चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम गढ़े जाएंगे।

उन्होंने अरविंद आई केयर की तारीफ करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में इस संस्था का विशेष योगदान रहा है। इस संस्था के साथ आने से सीतापुर आंख अस्पताल और बेहतर सेवाएं दे पाएगा। उन्होंने कहा कि एइसीएस विश्व में सबसेे ज्यादा नेत्र सेवा देने वाली संस्था है। इसके साथ प्रथम पंच वर्षीय कार्यक्रम में सीतापुर आंख अस्पताल यानी एसइएच के साथ मिलकर काम करेगी। एइसीएस उच्च गुण्वत्ता, उच्च मात्रा व अपने समृद्ध अनुभव के साथ आंखों की सस्ते दर पर देखभाल व अपनी विशिष्ट तकनीकियों के साथ और ऊपर ले जाएगा।

साथ ही एइसीएस अपनी पाॅलिसीज व प्रोटोकाल्स काे साझा करेगा। आईटी सिस्टम को लागू करेगा। एइसीएस व एसइएच के कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य एसइएच की सभी आवश्यक प्रणालियों व सुविधाअों से सुसज्जित करना है। ताकि पांच वर्षाें के अंत तक 50 हजार नेत्र शल्य चिकित्सा और वर्ष 2030 तक एक लाख नेत्र शल्य चिकित्सा कर सकें। आंख अस्पताल की सीएमओ डाक्टर मधु भदौरिया का कहना है कि अरविंद आई केयर सिस्टम के सहयोग से सीतापुर आंख अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

इससे गरीब लोगों के इलाज में और अधिक सहूलत होगी। सीतापुर सहित आसपास के अन्य जनपदों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान अरविंद की वरिष्ठ टीम डॉक्टर आरडी रविंद्रन, अध्यक्ष तुलसीराज रवीला, निदेशक आप्रेशन व डॉक्टर एस अरविंंद, दोनों अस्पतालों के ट्रस्टियों, अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ के प्रतिनिधियों, फार्मा व नेत्र उपकरणों की कंपनियों के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

अब एक ही छत के नीचे मिलेगी नेत्र चिकित्सा की कई सुविधाएं

आंख अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने व नेत्र रोगियों की सुविधा के लिए संस्थान ने शुक्रवार को डाॅक्टर प्रभा मेहरा और डॉक्टर एमके मेहरा की याद में बनवाए गए नए ओपीडी विभाग का उद्घाटन किया है। अब सीतापुर आंख अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी। इस नए ओपीडी का आंख अस्पताल ट्रक के अध्यक्ष राजा महमूदाबाद राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान व आंख अस्पताल ट्रस्ट की सचिव अनु टंडन ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

इस मौके पर अरविंद की वरिष्ठ टीम डॉक्टर आरडी रविंद्रन, अध्यक्ष तुलसीराज रवीला, निदेशक आप्रेशन व डॉक्टर एस अरविंंद, दोनों अस्पतालों के ट्रस्टियों, अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ के प्रतिनिधियों, फार्मा व नेत्र उपकरणों की कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा आंख अस्पताल के प्रशासक कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया, जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डाक्टर एसके गौतम, डाक्टर राजकिशोर टंडन, डाक्टर हबीब रूहानी, आंख अस्पताल के सीएओ कर्नल गौतम सिकदर, कम्युनीटी मैनेजर अमित सिंह सहित आंख अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अवैध खनन को रोकने गए लेखपाल पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

संबंधित समाचार