मुरादाबाद : ट्रक ने बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे फैक्ट्री कर्मी की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार की ट्रक के पहियों के नीचे आने से कुचल कर मौत हो गई। कोतवाली के गांव लौंगिकला निवासी हरकेश चौहान (40 ) पुत्र किशन सिंह उत्तराखंड के …
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे फैक्ट्री कर्मी की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार की ट्रक के पहियों के नीचे आने से कुचल कर मौत हो गई।
कोतवाली के गांव लौंगिकला निवासी हरकेश चौहान (40 ) पुत्र किशन सिंह उत्तराखंड के काशीपुर रोड पर स्थित फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।
वह इस समय अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के काशीपुर में रहते थे। शनिवार को सुबह करीब 9 बजे वह बाइक से गांव में अपनी जमीन में गेहूं की बुआई कराने के जा रहे थे। नगर में मुरादाबाद हाईवे पर अतुल पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से हरकेश सिंह की ट्रक के पहिये के नीचे आने से मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को कब्जे में ले लिया। टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक को भी पुलिस कोतवाली ले आई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हरकेश सिंह की मौत से उनकी पत्नी राजबाला, पुत्र रितिक, पुत्री अंजलि, मां नन्ही देवी, भाई राजकुमार, चंद्रपाल एवं राकेश का रोते बिलखते बुरा हाल था।
