बरेली: पिता ने 60 हजार में बेची बेटी, मानसिक मंदित से कराई शादी
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने 60 हजार रुपये में अपनी बेटी को बेचकर उसकी शादी मानसिक मंदित युवक से करा दी। ससुराल पहुंचने पर युवती को हकीकत पता चली तो शादी के तीन दिन बाद ही वह मायके लौट आई। पिता ने बेटी पर ससुराल जाने का दबाव बनाया तो …
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने 60 हजार रुपये में अपनी बेटी को बेचकर उसकी शादी मानसिक मंदित युवक से करा दी। ससुराल पहुंचने पर युवती को हकीकत पता चली तो शादी के तीन दिन बाद ही वह मायके लौट आई। पिता ने बेटी पर ससुराल जाने का दबाव बनाया तो मां और बेटी दोनों ने इसका विरोध किया। इस पर पिता ने दोनों से मारपीट कर अन्य बच्चों के साथ घर से निकाल दिया।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि 14 नवंबर को उनकी बेटी की शादी उनके पति ने क्षेत्र के ही एक युवक से जबरन करवा दी थी। शादी के बाद जब बेटी ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति ठीक से चलना-फिरना व बोल भी नहीं पाता है। यहां तक कि सुनने के लिए कानों में मशीन का प्रयोग करता है। तीन बाद ही वह मायके लौट आई। हकीकत जानकर मां ने भी बेटी को वापस ससुराल भेजने से मना कर दिया।
यह बात जब उसके पति को पता चली तो उसने बेटी पर वापस ससुराल जाने का दबाव बनाया। महिला ने बताया कि बेटी की शादी मंदबुद्धि युवक से कराने के लिए उसके पति ने 60 हजार रुपये मंदबुद्धि युवक के पिता से लिए हैं। पति द्वारा घर से निकाले जाने के बाद महिला पिछले करीब चार दिनों से अपने दो बेटों और बेटी के साथ गणेश नगर निवासी बहन के घर पर रह रही है।
मामले की शिकायत उसने सुभाषनगर थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद बेटी को न्याय दिलाने के लिए पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की है।
