हल्द्वानी: आग से बचने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर हुई मॉक ड्रिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आग की घटनाओं की दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने यहां स्टेशन के रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को मॉकड्रिल के अलावा आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए। रविवार को मुख्य नागरिक सुरक्षा निरीक्षक धर्मेंद्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आग की घटनाओं की दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने यहां स्टेशन के रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को मॉकड्रिल के अलावा आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।

रविवार को मुख्य नागरिक सुरक्षा निरीक्षक धर्मेंद्र चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोरखपुर से आई टीम ने आग से बचाव का प्रदर्शन किया। टीम में शामिल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि किस तरह से आग लगने की घटनाओं को रोका जाए। साथ ही यदि आग लगने की घटना हो जाए तो उस पर किस तरह से नियंत्रण पाया जा सकता है।

इस दौरान अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल के तरीके बताए। डालू राम व निखिल कुमार ने इस दौरान होने वाली दुर्घटना से निपटने के तरीके बताए। गोरखपुर यांत्रिक कारखाने के आबिद अली ने बचाव सेवा के तरीकों को बताया। इस दौरान काठगोदाम स्टेशन के प्रबंधक चयन राय ने इस तरह की मॉकड्रिल को अनिवार्य बताया। नागरिक सुरक्षा निरीक्षक अरुण श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।

संबंधित समाचार