सीतापुर: पुलिस चौकी तोड़कर पलटा ट्रक, बाल बाल बचा पुलिसकर्मी
सीतापुर। कमलापुर इलाके में बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी भवन को तोड़ कर पलट गया। जिससे पुलिस चौकी टूट कर बिखर गई। संयोग से पुलिसकर्मी गश्त पर थे, लेकिन मौजूद एक दीवान बालबाल बच गया। ट्रक चालक व खलासी भी चोटिल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना …
सीतापुर। कमलापुर इलाके में बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी भवन को तोड़ कर पलट गया। जिससे पुलिस चौकी टूट कर बिखर गई। संयोग से पुलिसकर्मी गश्त पर थे, लेकिन मौजूद एक दीवान बालबाल बच गया। ट्रक चालक व खलासी भी चोटिल हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। कमलापुर थाने की मास्टरबाग चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बुधवार की रात गश्त पर निकले थे। इस बीच चौकी पर महज एक दीवान नासिर खान मौजूद था। इस बीच रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी को तोड़ता हुआ वहीं पर पलट गया।
हादसे में पुलिस चौकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी दीवारें ढह गईं। टीन शेड भी तहस-नहस हो गया। लेकिन वहां मौजूद दीवान बच गया। ट्रक पलटने से उसका चालक व खलासी मामूली रूप से चोटिल हुआ है। लोगों का कहना है कि चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी गश्त पर थे। यदि वह मौजूद होते तो बड़ी घटना हो सकती थी।
चौकी प्रभारी लालधर प्रसाद ने बताया कि मास्टबाग पुलिस चौकी तोड़ कर ट्रक पलट गया। हादसे में लोग बालबाल बच गए। ट्रक मालिक को बुलाया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीतापुर रेलखंड पर 120 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, लाइन की क्षमता को रेल संरक्षा आयुक्त ने परखा
रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ खान ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर सीतापुर-बुढ़वल रूट का निरीक्षण किया। इस रेल खंड के अंतर्गत दोहरीकरण और नई विद्युतकर्षण लाइन की क्षमता को रेल संरक्षा आयुक्त ने परखा। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान अधिकतम गति से दोहरीकृत विद्युत लाइन पर विद्युत इंजन युक्त स्पेशल ट्रेन परसेंडी से सीतापुर के बीच सफल परीक्षण किया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- सीतापुर रेलखंड पर 120 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, लाइन की क्षमता को रेल संरक्षा आयुक्त ने परखा
