हरदोई: सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का हुआ समापन, मनाया गया झंडा दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। गृह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित सांप्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह का गुरुवार को झंडा दिवस पर समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती के आह्वान पर हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की सहायता हेतु जिला पंचायत के कर्मचारियों व् क्षेत्रवासियों ने …

हरदोई। गृह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के तत्वावधान में आयोजित सांप्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह का गुरुवार को झंडा दिवस पर समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती के आह्वान पर हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की सहायता हेतु जिला पंचायत के कर्मचारियों व् क्षेत्रवासियों ने स्वेच्छा से सहयोग किया।

सद्भाव सप्ताह के समापन पर अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि हम सभी को निराश्रित बच्चों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इस प्रकार के अभियानों से लोगों के मन में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना ही नहीं जागृत होती बल्कि सांप्रदायिक सद्भावना एवं अखंडता का संदेश भी समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र पीकेवर्मा व अपर मुख्य अधिकारी स्वाति जैन सहित जिला पंचायत सदस्यगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-मायावती को बड़ा झटका, बसपा विधानमंडल दल के नेता शाह आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दहेज में बुलेट न मिलने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा 

थाना पूराकलंदर क्षेत्र में दहेज में बुलेट की मांग पूरी न करने पर वर पक्ष के निकाह से इन्कार करने का मामला सामने आया है। लड़की वाले अपाचे बाइक देने को राजी थे, लेकिन दूल्हा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पर अड़ गया और बारात लेकर नहीं पहुंचा। वधू पक्ष द्वारा वर पक्ष को मनाने का सिलसिला जारी था। पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अयोध्या: दहेज में बुलेट न मिलने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, जानें फिर क्या हुआ?

संबंधित समाचार