सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर की ये बड़ी मांग
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होंने चुनाव आयुक्त को मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के संबंध में पत्र लिखा है। एक नवम्बर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची में भारी अनियमितता एवं गड़बड़ी की शिकायत …
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होंने चुनाव आयुक्त को मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के संबंध में पत्र लिखा है। एक नवम्बर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची में भारी अनियमितता एवं गड़बड़ी की शिकायत उजागर हुई है इसलिए समाजवादी पार्टी मांग करती है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर तक कर दिया जाए ताकि प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक मतदेय स्थल (बूथवार) पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा डुप्लीकेट मतदाता की पहचान की जा सके और चिन्हित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवधि में चिन्हित डुप्लीकेट मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने का काम कर सके और आगामी विधान सभा की मतदाता सूची त्रुटि रहित हो सके। फर्जी मतदान पर रोक लग सके और आगामी विधान सभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो सके। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 की तैयारी के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची से नौ अगस्त से 31 अक्टूबर 2021 तक डुप्लीकेट नाम को तकनीक द्वारा चिन्हित करके डुप्लीकेट नाम को मतदाता सूची से हटाया गया और एक नवम्बर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 नवंबर तक चलाया जाएगा, जिसमें सिर्फ चार दिन शेष बचे है।
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने की कार्यवाही के बाद भी बहुत बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता प्रत्येक विधान सभा के प्रत्येक मतदेय स्थल की मतदाता सूची में दर्ज पाए गए है। प्रदेश की प्रत्येक विधान सभा में बहुत बड़ी संख्या में डुप्लीकेट नाम की जानकारी मिली है, जो गंभीर व चिंताजनक है। सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में विधान सभावार मतदेय स्थल वार डुप्लीकेट मतदाताओं को चिंहित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता मिलने की शिकायत मिल रही है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: सर्पदंश और डूबने से मौत पर आश्रितों को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक मदद
