कानपुर: श्री कृष्ण ने किया कंस का वध, चारों ओर हुई जयकारो की गूंज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। भीतरगांव कस्बे में आयोजित छ दिवसीय श्री कृष्ण लीला में आज छठवे दिन(सप्तमी) को भगवान श्री कृष्ण के द्वारा नागनाथन के पश्चात मेला मैदान में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया। मेला मैदान जयकारों की गूंज से भक्तिमय हो गया। भीतरगांव कस्बे मे आयोजित छ दिवसीय क्रष्णलीला के छठवें दिन फटका …

कानपुर। भीतरगांव कस्बे में आयोजित छ दिवसीय श्री कृष्ण लीला में आज छठवे दिन(सप्तमी) को भगवान श्री कृष्ण के द्वारा नागनाथन के पश्चात मेला मैदान में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया। मेला मैदान जयकारों की गूंज से भक्तिमय हो गया। भीतरगांव कस्बे मे आयोजित छ दिवसीय क्रष्णलीला के छठवें दिन फटका द्वार से चलकर कस्बे के बाहर मुख्य बाजार के पास स्थित तालाब मे श्रीकृष्ण, बलदाऊ, मनसुका, नारदजी व सखियों के साथ पहुंच कर कलिया नाग को नाथते हुए कालिया का मान मर्दन किया।

कस्बे मे स्थित सभी देवी देवताओं के द्वार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। ग्रामवासियों द्वारा अपने घरों और छतों से फूल मालाओं की बारिश कर भगवान कृष्ण और बलदाऊ जी का स्वागत किया गया। और फिर मेला मैदान मे स्थित कंस के सामने पहुंच युद्ध किया। जिसमे श्रीकृष्ण व बडे भाई बलदाऊ की जीत हुई। जीतने पर जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की जयकारों की गूंज से मेला मैदान का माहौल भक्तिमय हो गया।

यह भी पढ़े:-ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए प्रदान की जाने वाली ऑटोरिक्शा सेवाओं पर लगेगा पांच प्रतिशत जीएसटी, जानिए कब से?

वहीं मैदान में भक्तों के द्वारा तरह तरह की सतरंगी आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। सात दिनों का लगातार मेले का आयोजन होता हैं। मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनिल शुक्ला,मंत्री सर्वेश तिवारी, रविश तिवारी, श्यामजी शुक्ला, मधुर शुक्ला, गंगादयाल शुक्ला समेत सभी पदाधिकारी व भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:-सीतापुर: हादसे को दावत दे रहा हाईवे का ‘वन-वे’, चौड़ीकरण की मंद रफ्तार बनी आवागमन में बाधा

संबंधित समाचार