सहकारिता अपना कर के ही हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं: डॉ सतीश चन्द्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि सहकारिता सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास लेकर लक्ष्य प्राप्ति का साधन है। सहकारिता अपना कर के ही हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं। यहां आज भारतरत्न पं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में …

बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि सहकारिता सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास लेकर लक्ष्य प्राप्ति का साधन है। सहकारिता अपना कर के ही हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं। यहां आज भारतरत्न पं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में जिला सहकारी बैंक के 9वें वार्षिक सामान्य बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपना कर के ही हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं।

अमूल, पराग, ईफ्को, कृभको का उल्लेख करते हुए कहा कि समर्पित भाव से यदि संस्था को संचालित किया जाय तो सहकारिता के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है। सहकारिता के महत्व को समक्षते हुए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 70साल बाद पहली बार सहकारिता विभाग को कृषि विभाग से अलग करते हुए मंत्रालय गठित किया। इसका प्रभार मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ व देश के गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा गया है। आने वाले समय में सहकारिता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से उल्लेखनीय कार्य किया जाएगा। ताकि इससे जुड़े संस्थाओं, सदस्यों, किसानों, मजदूरों का भला हो सके।

पढ़ें: भाजपा का काम सांप्रदायिकता और जातिवाद का जहर घोलना: अखिलेश यादव

इस मौके पर सदस्य विधान परिषद विद्या सागर सोनकर ने कहा कि भारत में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया है। भारत में सहकारिता पुरातनकाल से चली आ रही है। वर्तमान सरकार भी आधुनिक तकनीकी अपनाकर सहकारी बैंकों को सुदृढ करने का प्रयास कर रही है। भारत सरकार में पहली बार उत्तर प्रदेश से सांसद बी.एल. वर्मा को सहकारिता राज्य मंत्री बनाया गया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जिला सहकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाया जाना चाहिए। वहीं, सामान्य बैठक को विधायक दयाराम चैधरी, रवि सोनकर, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला आदि ने भी सम्बोधित किया।

संबंधित समाचार