हल्द्वानी: दिल्ली व केरल में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में हीरो नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (संतोष ट्राफी) नार्थ जोन 2021-22 का आयोजन एक से पांच दिसंबर तक दिल्ली में होगा। साथ ही हीरो नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप महिला 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक केरल में आयोजित होगी। इसे उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेंगी। रविवार को इसके …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में हीरो नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (संतोष ट्राफी) नार्थ जोन 2021-22 का आयोजन एक से पांच दिसंबर तक दिल्ली में होगा। साथ ही हीरो नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप महिला 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक केरल में आयोजित होगी। इसे उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेंगी। रविवार को इसके लिए राजेंद्र सिंह रावत ने टीम की घोषणा की। इसके लिए स्टेडियम में कई राउंड में ट्रायल हुए थे। ट्रायल के बाद इन खिलाड़ियों का चयन हुआ।

पुरुष टीम
पुरुष टीम में गर्व प्रताप सिंह बोरा, सूरज मेहरा, नितिश ढेक, हितिक ढेक, करन सती, रवि मधवाल, शिवा चौधरी, अनुज चौहान, चैतन्य रौतेला, अनुभव रावत, शिव वर्मा, शुभम विश्वास, अरूण रावत, हर्ष बर्थवाल, राहुल राणा, मानिक शाह, रजत चौहान, कुलदीप बोरा, हिमांशु बिष्ट, उत्कर्ष देवरानी, चेतन शाह एवं मुकेश पंत शामिल हैं।

महिला टीम
मीना सिंह, मेघा कश्यप, प्रतीक्षा पोखरियाल, विनीता, शिवानी, काजल, अंकिता रुडोला, सागरिका शाह, हेमा पंत, ललिता कोश्यपारी, संगीता, ज्योति, भगवती चौहान, रीना बसेरा, संगम रावत, सुरूचि नेगी, मनीषा, नेहा पालिनी, दिव्या एवं श्रुति गुसाई।

संबंधित समाचार