अयोध्या: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में आज आएंगी वर्षा गायकवाड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को सुबह 9:30 बजे इम्पीरियल अवध मैरिज लॉन निकट राजकीय पॉलिटेक्निक में होगी। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य वर्षा गायकवाड मंत्री महाराष्ट्र, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/ प्रभारी उत्तर …

अयोध्या। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को सुबह 9:30 बजे इम्पीरियल अवध मैरिज लॉन निकट राजकीय पॉलिटेक्निक में होगी।

जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य वर्षा गायकवाड मंत्री महाराष्ट्र, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा मौजूद रहेंगे।

पढ़ें: हरदोई: जिला अस्पताल में बेहतर इलाज का दावा हवा-हवाई, मरीज परेशान

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने जनपद के समस्त कांग्रेसजनों से आवश्यक रूप से बैठक में पहुंचने की अपील की है।

अयोध्या: सपा छात्र सभा ने UPTET के अभ्यार्थियों के लिए मांगी पांच हजार की आर्थिक सहायता

अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के स्थगित हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी की छात्र सभा व युवजन सभा सहित कई इकाइयों ने प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही बताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्टेट को सौंपा। सोमवार को प्रदर्शन करते हुए युवजनसभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि टीईटी 2021 का रद होना यह दर्शता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिकतम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार 15 दिन के अन्दर पुन: टीईटी करवाए। आगामी परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने के लिए यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराए।

संबंधित समाचार