फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के नगला खंगार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा नगला खंगार थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ, यह लोग एक मिनी बस से नई …

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के नगला खंगार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा नगला खंगार थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ, यह लोग एक मिनी बस से नई दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे।

बस में एक ही परिवार के अशोक कुमार, पुष्पा देवी, कविता देवी, सविता और निवासी गण कोटली न्यू अशोक नगर नई दिल्ली सवार थे। अभी वह शिकोहाबाद के पास नगला खंगार थाना क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि तभी उनकी बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई।
सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना सूचना पर पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल सभी पांचों यात्रियों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर नगला खंगार ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार 4 महिलाओं और एक पुरुष मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सैफई भेजा गया है।

जिला अस्पताल में बेहतर इलाज का दावा हवा-हवाई, मरीज परेशान

जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज देने का भले ही स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत में अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कभी अस्पताल में पट्टी नहीं मिलती तो कभी एक्स-रे फिल्म नहीं होती है… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: जिला अस्पताल में बेहतर इलाज का दावा हवा-हवाई, मरीज परेशान

संबंधित समाचार