बरेली: नगर निगम के सामने डलावघर में मिला पुरुष का शव, सिर पर चोट के निशान, अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम के सामने बनें डलावघर में एक 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिला है। शव के सिर पर चोट के निशान है। उससे काफी खून बह रहा था। शव की हालत देखकर महसूस होता है कि शव एक या दो दिन ही पुराना होगा। फिलहाल …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम के सामने बनें डलावघर में एक 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिला है। शव के सिर पर चोट के निशान है। उससे काफी खून बह रहा था। शव की हालत देखकर महसूस होता है कि शव एक या दो दिन ही पुराना होगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव का पंचानाम भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
पानी में डूबा हुआ मिला था शव
दरअसल, नगर के सामने बने डलावघर के ठीक पीछे ही एक नाला बह रहा है। उसी नाले में इसका शव बरामद हुआ था। सुबह जब कुछ लोग नाले के पास पहुंचे तो उन्होंने शव देखा। तत्काल पुलिस को फोन किया गया।
जिसके बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पेंट आधी खुली हुई थी। अंदर एक इनर और शर्ट पहना हुआ था। उसके पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
शराब के नशे में नाले में गिरने की आशंका
पुलिस के मुताबिक मृतक की पेंट आधी उतरी हुई थी। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह शराब के नशे में था और नाले के पास पेशाब करने के लिए गया होगा। नशे में उसका पैर फिसला और नाले में जा गिरा।
ठंड में पानी में पड़े रहने की वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत की असली वहज तो पोस्टमार्टम में ही स्षष्ट होगी। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। अभी तक उसकी कोई शिनाख्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़े-
बरेली: बारात देखने गए बच्चे की करंट से मौत, परिजनों ने बैंक्वेट हाल मालिक पर दर्ज कराया मुकदमा
