मुरादाबाद : भीमराव आम्बेडकर ने संविधान में दिया समानता का अधिकार
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय चौमुखा पुल पर सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष शिवराज सिंह गुर्जर और संचालन प्रवक्ता मोहम्मद शमी ने किया। उपाध्यक्ष शिवराज सिंह गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आजाद भारत की सभी जाति …
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय चौमुखा पुल पर सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष शिवराज सिंह गुर्जर और संचालन प्रवक्ता मोहम्मद शमी ने किया। उपाध्यक्ष शिवराज सिंह गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आजाद भारत की सभी जाति धर्मों को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया।
वह विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, कानून विद, राजनेता और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों और निचली जातियों के अधिकारों के लिए छुआछूत और जाति भेद भाव जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जीवंत भर संघर्ष किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व महासचिव मोहम्मद शमी ने बाबा साहब के सामाजिक समरसता के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
कांग्रेस जनों ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर और फूल चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित की। गोष्ठी में उपाध्यक्ष अशोक कपूर, सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, डॉ मो. जमाल, अफसर ख़ान, कनिज फात्मा, श्याम बाबू वाल्मीकि, लाल सिंह, भारतीय परवेज, अनिल गुर्जर, कामरेड नेमसिंह, सरदार जगजीत सिंह, मन्नान खान, गुड्डे भाई, अरशद परवेज, खालिद नूर, मो समीर, आलोक खन्ना,मो शदान, अनमोल गुप्ता, अमित पांडेय, विजय मिश्रा, जावेद अली आदि मौजूद रहे।
