भवाली: तिरछाखेत में घायल मिला तेंदुआ, टीम ने किया रेस्क्यू
भवाली, अमृत विचार। तिरछाखेत में घायल हालत में तेंदुआ पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची वन टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर रानीबाग सेंटर भेज दिया है। तिरछाखेत गांव में ग्रामीणों को सुबह घायल अवस्था में एक नर तेंदुआ खेत पर पड़ा हुआ था। इसकी गुर्राहट से ग्रामीणों में दहशत हो गई। उन्होंने तुरंत वन …
भवाली, अमृत विचार। तिरछाखेत में घायल हालत में तेंदुआ पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची वन टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर रानीबाग सेंटर भेज दिया है।
तिरछाखेत गांव में ग्रामीणों को सुबह घायल अवस्था में एक नर तेंदुआ खेत पर पड़ा हुआ था। इसकी गुर्राहट से ग्रामीणों में दहशत हो गई। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन टीम ने बामुश्किल तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा और रानीबाग रेस्क्यू सेँटर भेजा। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डॉ. हिमांशु पांगती ने अब तेंदुए की हालत में सुधार है।
भवाली वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि तेंदुए की उम्र तकरीबन आठ-नौ वर्ष है। घायल तेंदुए को प्राथमिक उपचार के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। इलाज के बाद उच्चाधिकारियों के आदेशों पर तेंदुए को जंगल में छोड़ा जाएगा।
