बोले मुरादाबाद सांसद : कॉमन सिविल कोड आया तो खत्म हो जायेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने अपनी कौम को आगाह किया। उन्होंने मुसलमानों से दरख्वास्त किया कि चुनाव आने वाले हैं, अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना। सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि बीजेपी को हराना है। एक कानून आने वाला है, कॉमन सिविल कोड। अगर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने अपनी कौम को आगाह किया। उन्होंने मुसलमानों से दरख्वास्त किया कि चुनाव आने वाले हैं, अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना। सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि बीजेपी को हराना है। एक कानून आने वाला है, कॉमन सिविल कोड। अगर कॉमन सिविल कोड आता है तो मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जायेंगे। हम अपनी औलाद को विरासत में जो हिस्सा देते है वो बंद हो जायेगा, हमारे वक्फ खत्म हो जायेगा। फिर दूसरी शादी भी नहीं कर सकते। यह बात सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने एक निजी कार्यक्रम में कही।
हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा सांसद डॉ. एसटी हसन एक फिर से चर्चा में आ गए है। शहर के डेहरिया मोहल्ले में शिरकत करने पहुंचे सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने मुसलमानों को कॉमन सिविल कोड कानून का नाम लेकर खूब डराया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के अंदरूनी हालात बेहद खराब कर दिए हैं।
जल्द ही बीजेपी की सरकार कॉमन सिविल कोड लाने वाली है। यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे। इस कानून के आने के बाद आप दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा। मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस खत्म हो जाएगा। इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50 प्रतिशत मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार खत्म हो जायेगा। इसलिए इस बार आपका मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना है।
