बरेली: चिकन खिलाने के बाद दुकानदार ने रुपये मांगे तो पीटा
बरेली, अमृत विचार। सौ फुटा रोड स्थित चिकन कॉर्नर पर चिकन खाने के बाद शराबियों से रुपये मांगे तो आरोपी हंगामा करने लगे। आरोप है कि कार सवार 10 से 15 युवकों ने दुकान संचालक को बुरी तरह पीट दिया। घटना सोमवार रात की है। पीड़ित की तहरीर पर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस …
बरेली, अमृत विचार। सौ फुटा रोड स्थित चिकन कॉर्नर पर चिकन खाने के बाद शराबियों से रुपये मांगे तो आरोपी हंगामा करने लगे। आरोप है कि कार सवार 10 से 15 युवकों ने दुकान संचालक को बुरी तरह पीट दिया। घटना सोमवार रात की है। पीड़ित की तहरीर पर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर के तुलाशेरपुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनका 100 फुटा रोड पर चिकन कॉर्नर है। वह पांच दिसंबर की रात अपने होटल पर मौजूद थे। इसी बीच तीन लड़के कार से आए और उन्होंने ऑर्डर कर चिकन खाया जब उन्होंने बिल के 630 रुपये मांगे तो लड़के उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। हंगामा बढ़ने पर आरोपी वहां से चले गए।
आधे घंटे बाद वह अपने 14-15 साथियों के साथ ओमप्रकाश के चिकन कॉर्नर पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। दबंगों ने उनके बेटे इशांत पाल को भी पीटा और होटल का सामान फेंक दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ओमप्रकाश ने एक कार का नंबर नोट कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
