अब नहीं ले सकेंगे मनमाना वाहन नंबर, नई गाड़ी लेते ही जनरेट होगी संख्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यदि आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो अच्छा नंबर पाने के लिए अब जुगाड़ नहीं चलने वाला है। शुक्रवार शाम से नई व्यवस्था (आधार प्रमाणीकरण युक्त डीलर प्वाइंट योजना) प्रारंभ हो रही है। गाड़ी के रसीद कट्टे ही जैसे टैक्स जमा होगा नंबर स्वता ही जनरेट हो कर रसीद पर आ …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यदि आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो अच्छा नंबर पाने के लिए अब जुगाड़ नहीं चलने वाला है। शुक्रवार शाम से नई व्यवस्था (आधार प्रमाणीकरण युक्त डीलर प्वाइंट योजना) प्रारंभ हो रही है। गाड़ी के रसीद कट्टे ही जैसे टैक्स जमा होगा नंबर स्वता ही जनरेट हो कर रसीद पर आ जाएगा।
व्यवस्था ऑनलाइन होने के कारण डीलर भी इसमें किसी भी तरह का हेरफेर नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आज थाई नंबर लेने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शुक्रवार करीब 2:00 बजे इस नई व्यवस्था का लोकार्पण करेंगे। शाम 5:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा।
इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा, एडीजी ट्रैफिक समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
अभी जब वाहन स्वामी गाड़ी खरीदना है तो उसकी रसीद कटती है। उस पर न्यू लिखा होता है। अवर परिवहन आयुक्त डीके त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 10 दिसंबर शुक्रवार शाम से या व्यवस्था शुरू हो रही है। इसमें डीलर को भी पता नहीं लगेगा कि कौन सा नंबर आने वाला है। रेंडमाली प्रक्रिया चलती रहेगी। किस एजेंसी का डीलर के हिस्से में कौन सा नंबर आएगा या पता नहीं चल सकेगा।
टैक्स जमा करने के बाद कागजात पूरे ऑनलाइन होते ही नंबर प्रिंट हो जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक फाइल आरटीओ कार्यालय को भेजी जाएगी और कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरसी जारी होगी।
पढ़ें- लखनऊ: फूड फेस्टिवल की डेट में बदलाव, अब 12 से 18 दिसंबर के बीच में होगा कार्यक्रम का आयोजन
वीआईपी नंबर लेने के लिए पहले लेना होगा नंबर
अपर परिवहन आयुक्त के मुताबिक वीआईपी नंबर की चाहत रखने वाले वाहन स्वामी को अब पहले निर्णय लेना होगा। वाहन खरीदने से पहले ऑनलाइन नंबर की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर नंबर प्राप्त करना होगा। पसंद के नंबर की रसीद और एलॉटमेंट लेटर डीलर को गाड़ी खरीदते वक्त संबंध कर देगा जिससे वाहन स्वामी को मनमाना नंबर मिल सके।
आज शुक्रवार को होंगे ये आयोजन
-राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न साढ़े दस बजे होगी।
-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
-दो बजे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया 14 गुड सेमेरिटन का सम्मान करेंगे।
-नई डीलर प्वाइंट योजना का लोकार्पण
-क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता के करीब 38 लोगों का सम्मान।
-शाम साढ़े चार बजे स्कूटी रैली का शुभारंभ करेंगे। 1090 पर उसका समापन होगा।
-इस दौरान अलग-अलग संस्थाओं के रोड सेफ्टी पर प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम।
-काव्य पाठ, कवियों का सम्मान।
-रोड एक्सीडेंट इन यूपी 2021 में तैयार की गई पुरस्तक का विमोचन होगा
-सड़क हादसे रोकने के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई फिल्म दिखाई जाएगी।
-चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जाएगा।