हरदोई: क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों ने फेंका खराब खाना! भूखे रहे प्रतिभागी
हरदोई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही ज़िला स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को खराब खाना परोसा गया। बच्चों ने भूखे पेट रहना गवारा समझा, लेकिन उन्होंने उस खराब खाने को हाथ तक नहीं लगाया, बल्कि उसे फेंक दिया। ज़ाहिर सी बात है कि खराब खाना खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती …
हरदोई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही ज़िला स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को खराब खाना परोसा गया। बच्चों ने भूखे पेट रहना गवारा समझा, लेकिन उन्होंने उस खराब खाने को हाथ तक नहीं लगाया, बल्कि उसे फेंक दिया। ज़ाहिर सी बात है कि खराब खाना खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती थी।तब कौन ज़िम्मेदार होता ?इसका जवाब किसी के पास नहीं।
बताते चलें कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। शुक्रवार को बच्चों को खाने में पूड़ी-सब्ज़ी परोसी गई। जैसा कि बताया गया कि भूख से बिलबिला रहे बच्चों ने जैसे ही निवाला तोड़ा, उन्हें खराब की महक लगी, नतीजतन बच्चों ने खाना खाने के बजाए उसे वहीं पर फेंक दिया।
बच्चों ने किसी तरह इधर-उधर से कुछ चीज़े खरीद कर खुद को कुछ राहत देने का काम किया। बच्चों ने जिस तरह से खाना फेंका,उसकी तस्वीरें अपने आप में सब कुछ बयान करने के लिए काफी है। बात में कितनी सच्चाई है ? इसका पता लगाने के लिए बीएसए को फोन किया गया,तो उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी।इसी तरह नोडल अधिकारी के फोन की घंटी घनघनाती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
पति के दूसरे निकाह में पहली पत्नी का हंगामा
पिहानी कस्बे के मोहल्ला कोट कला में पहली पत्नी ने पति के दूसरी शादी करने पर हंगामा काटा। दूसरी शादी की जानकारी मिलते ही पीछे-पीछे पहली पत्नी और उसके घर वाले भी पहुंच गए। इसके बाद जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: पति के दूसरे निकाह में पहली पत्नी ने किया हंगामा, जानें फिर क्या हुआ
