रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर खड़ी बोलेरो चोरी, रिपोर्ट दर्ज
रायबरेली। जिले में अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास लखनऊ-प्रयागराज सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोर चुरा ले गए। वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फतेहपुर जिला के नगर कोतवाली के जोसियाना निवासी अब्दुल कादिर अरखा स्थित ऐशपांड की राख ढुलाई में सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक लगाए हुए हैं। शुक्रवार …
रायबरेली। जिले में अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास लखनऊ-प्रयागराज सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोर चुरा ले गए। वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फतेहपुर जिला के नगर कोतवाली के जोसियाना निवासी अब्दुल कादिर अरखा स्थित ऐशपांड की राख ढुलाई में सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक लगाए हुए हैं।
शुक्रवार की रात ट्रक का टायर अचानक फट गया। चालक ने इसकी सूचना वाहन स्वामी को दी। जिसके बाद अब्दुल कादिर स्कॉर्पियो कार से ट्रक का टायर लेकर मौके पर पहुंचा और बोलेरो कार में चाबी लगी छोड़ सका टायर बदलने लगा। इसी बीच अज्ञात चोर आए और बोलेरो कार स्टार्ट कर वाहन स्वामी की नजर के सामने से लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ बोलेरो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी हुई बोलेरो की खोजबीन की जा रही है।
रायबरेली: ऊंचाहार से सलोन के लिए शुरू हुई बस सेवा
अपने प्रयासों से जनसुविधाओं को सुलभ कराने वाले भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने ऊंचाहार और सलोन को बस सुविधा दिलाई है। ये बस सेवा शनिवार से शुरू हो गई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने क्षेत्र को अपने प्रयास से कई सुविधाएं दी है। अब सबसे बड़ी सौगात उन्होंने ऊंचाहार व सलोन के मध्य बस सेवा शुरू करवा कर दी है। जनपद की दो महत्वपूर्ण तहसीलों के बीच आवागमन का कोई सरकारी साधन नहीं था। इस बारे में भाजपा नेता ने हाल ही में परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी। जिनकी पहल पर शासन ने शनिवार से बस सेवा शुरू कर दी है। ऊंचाहार से सलोन होते हुए लखनऊ जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
