खाकी का खौफ: बेटे ने खरीदा चोरी का मोबाइल, पिता ने की खुदकुशी, जानें क्या पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बेटे ने चोरी का मोबाइल खरीद कर आफत मोल ले ली। उधर कुछ दिनों से बराबर खुद को सिपाही बताने वाला धमका रहा था। बाप को इस बात का डर पैदा हो गया था कि बेटे से हुई गलती से उसकी इज्जत उछलने वाली है।इसी उधेड़-बुन में उलझे अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर …

हरदोई। बेटे ने चोरी का मोबाइल खरीद कर आफत मोल ले ली। उधर कुछ दिनों से बराबर खुद को सिपाही बताने वाला धमका रहा था। बाप को इस बात का डर पैदा हो गया था कि बेटे से हुई गलती से उसकी इज्जत उछलने वाली है।इसी उधेड़-बुन में उलझे अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि हरियावां थाने के देवरिया प्रसिद्ध नगर निवासी 50 वर्षीय सुरेश पाल पुत्र छोटेलाल के तीन बेटे विपिन, मनोज व रोहित हैं। विपिन कानपुर में रहते हुए वहीं मज़दूरी करता था। 15 दिन पहले विपिन ने कानपुर में चोरी का मोबाइल खरीदा था। इधर कुछ दिनों से उसी मोबाइल पर धमकाने वाले फोन आ रहे थे। धमकी देने वाला खुद को सिपाही बताते हुए जेल भेजने की धमकी दे रहा था।

विपिन ने अपने बाप सुरेश पाल को सारी बात बताई। घर वालों का कहना है कि तभी से सुरेश पाल सदमें में रहने लगा। वह यही कहता था कि बेटे की इस गलती से उसकी बनी बनाई इज़्ज़त उछलने वाली है। शनिवार की रात वह चुपचाप घर से बाहर निकल गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटा।

घर वाले उसे तलाश करने लगे। इसी बीच गांव के बाहर उसका शव मफलर से फांसी पर लटकता देखा गया। गांव में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्ज़े में ले लिया। बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: तेल पूजन के दौरान बच्चे के ऊपर गिरा दरवाजा, मौत

संबंधित समाचार