सीतापुर: सैनिक सम्मान के साथ हुआ हादसे में मृत हुए फौजी का अंतिम संस्कार
रामपुर मथुरा, सीतापुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 दिसंबर की रात को बांसुरा मोड़ के पास बह रहे चौका नदी के नाले में अनियत्रित होकर गिरी कार में सवार एक फौजी रंजीत सिंह सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। फौजी रंजीत का शव रविवार की रात गांव भागीपुर स्थित उनके घर आ गया था। …
रामपुर मथुरा, सीतापुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 दिसंबर की रात को बांसुरा मोड़ के पास बह रहे चौका नदी के नाले में अनियत्रित होकर गिरी कार में सवार एक फौजी रंजीत सिंह सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। फौजी रंजीत का शव रविवार की रात गांव भागीपुर स्थित उनके घर आ गया था। सोमवार को उनके शव का पूरे सैनिक सम्मान व शस्त्र सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 10 दिसंबर तक जिस रंजीत पर उनके माता पिता गर्व करते थे और रंजीत को अपने जीवनयापन का एक आधार मानते थे, आज उसी रंजीत को जब तिरंगे में लपेटकर अंत्येष्टि स्थल ले जाया गया तो उपस्थित सैकड़ो लाेगों की आंखे नम हो गई।
श्रंद्धांजलि देने के लिए मौके पर पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह उर्फ झीन बाबू के अलावा सेना के अधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। वही तहसील प्रसाशन व थाने से किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का न होना चर्चा का विषय भी रहा। मृतक रंजीत के रिश्तेदार गुरपाल सिंह ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि एक सैनिक की अंत्येष्टि में तहसील व थाने के किसी जिम्मेदार व्यक्ति का न होना हम सब के लिए बहुत कष्ट की बात है।
इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह ‘”झीन बाबू” ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ में सेना के अफसरों ने भी पूरे सैनिक सम्मान के साथ फौजी को अंतिम विदाई दी। सैनिक झारखंड में तैनात था। अपने छोटे भाई की शादी में आया हुआ था। इस हादसे में रामपुर मथुरा इलाके के भागीपुर के पास बने झाले के निवासी फौजी रंजीत सिंह 25 पुत्र मग्गर सिंह के साथ ही बचपन के दोस्त व सहपाठी रहे दुलमपुरवा निवासी रवि चौहान 24 पुत्र लालता प्रसाद व सिरकुंडा निवासी सतीश वर्मा 25 पुत्र रामविजय की भी मौत हो गई थी।
यह लोग अपनी कार से गुड़ैचा जाने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में बांसुरा स्थित पंचपीर मजार के करीब तीव्र मोड़ पर घने कोहरे के कारण इनकी कार अनियंत्रित होकर पड़ोस में बह रहे नदी के गहरे नाले में चली गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें:-काशीपुर: नाबालिग का अश्लील वीडियो किया वायरल, तीन के खिलाफ रिपोर्ट