गोरखपुर में पीएचडी छात्रों का धरना छठे दिन भी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्री पीएचडी छात्रों का धरना बुधवार को छठें दिन भी जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि प्री पीएचडी छात्र प्रमोट किये जाने या वर्ष 2018 के अध्यादेश के मुताबिक परीक्षा कराये जाने की मांग को लेकर …

गोरखपर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्री पीएचडी छात्रों का धरना बुधवार को छठें दिन भी जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि प्री पीएचडी छात्र प्रमोट किये जाने या वर्ष 2018 के अध्यादेश के मुताबिक परीक्षा कराये जाने की मांग को लेकर विश्वविद्यलय के मुख्य गेट पर डटे हुये हैं।

सुबह छात्रों से विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने बात की मगर छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों के अनुसार पुलिस ने उनसे कहा है कि विश्वविद्यालय में आयोजित कुलाधिपति के कार्यक्रम के दौरान कोई हंगामा न न हो जिस पर छात्रों ने आश्वासन दिया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से ही अपना धरना जारी रखेंगे।

शोध करें यूपी की मिट्टी में ऐसा क्या है जो बेटियां आगे बढ़ती हैं, बेटे पीछे क्यों : आनंदीबेन पटेल

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 40वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से बुधवार को दीक्षा भवन में मनाया गया। जहां कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मुख्य अतिथि प्रो. एके श्रीवास्तव की मौजूदगी में सत्र 2020-21 की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले 45 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा आज सभी मेधावियों को स्वर्ण पदक मिला है। इसे ले जाकर घर पर रख दें। मगर किसी से सोने की मांग न करने का भी प्रण लें। अपने दम पर आगे बढ़ने की शपथ ले। किसी से मांग कर लेना बहादुरी नहीं होती है बल्कि मुझे लगता है ये सबसे बड़ी कमजोरी है। पदक हासिल करने वाले मेधावियों में 71 फीसदी छात्राओं की संख्या को देखकर मैं आनंदित हूं। मैं मुख्य अतिथि से अनुरोध करती हूं कि वो एक शोध कराएं की यूपी की मिट्टी में ऐसा क्या है जो बेटियां आगे बढ़ती है। बेटे पीछे क्यो हैं ये भी पता लगाया जाना चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार