अयोध्या: तीन करोड़ की लागत से रुदौली विधानसभा की 28 सड़कों का जल्द बदलेगा भाग्य, जानें कैसे?
अयोध्या। रूदौली विधानसभा की सड़कों के जल्द ही भाग्य संवरेंगे। क्षेत्र की 28 इंटर लाकिंग सड़कों व नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए शासन की ओर से तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर व कीचड़ युक्त मार्ग पर …
अयोध्या। रूदौली विधानसभा की सड़कों के जल्द ही भाग्य संवरेंगे। क्षेत्र की 28 इंटर लाकिंग सड़कों व नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए शासन की ओर से तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर व कीचड़ युक्त मार्ग पर इंटर लाकिंग कर उसके किनारे नाली का निर्माण किया जाएगा। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर को जाने वाले सम्पर्क मार्ग जो काफी जर्जर हालत में हैं। बरसात के मौसम में वह रास्ते नाले में तब्दील हो जाते हैं। ऐसे विधानसभा क्षेत्र के 28 मार्ग हैं, जिनके निर्माण कार्य हेतु शासन की ओर से तीन करोड़ रुपए की लागत से इंटर लॉकिंग व उसके किनारे नाली का निर्माण किया जायेगा, जिसकी स्वीकृति प्रदान हो गई हैं।
पढ़ें-अमरोहा : कांग्रेसियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अशरफ पुर गंगरेला गांव में अनुपम के घर से लेकर रामसुमिरन रावत के लड़के के घर तक, रानीमऊ मजरे रमई का इंदारा गांव में रामनरेश के दुकान से लेकर मोहल्ले के हैंड पम्प तक इंटर लाकिंग व नाली निर्माण, इसी गांव में सन्तराम के घर से बाबू रावत के घर तक, जरैला गांव में रोहित के घर से लेकर मनजीत के घर तक, गांव में मनजीत के घर से महराज दीन के घर तक ,पूरे काजी मजरे बाबू पुर में चेतराम के घर से दुर्गेश के घर तक, जरायल खुर्द पनई का पुरवा में सुखराम के घर से लेकर राम तेज के घर तक, शहबाद चक में राजू के घर से लेकर निरंजन के घर तक। इसी प्रकार पूरे विधानसभा क्षेत्र में नई इंटर लाकिंग व नाली के निर्माण कार्य करने की शासन से स्वीकृति प्रदान की गई है।
