बरेली: नाथनगरी की सरजमीं पर मोदी का राज्यपाल करेंगी स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आ रहे हैं। कार्यक्रम में जाने से पहले एयरफोर्स में उनके चेंजओवर का कार्यक्रम है। इस दौरान हैलीपैड पर उतरने पर मोदी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल स्वागत करेंगी। राज्यपाल का सरकारी कार्यक्रम शुक्रवार को जारी होने की बात …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आ रहे हैं। कार्यक्रम में जाने से पहले एयरफोर्स में उनके चेंजओवर का कार्यक्रम है। इस दौरान हैलीपैड पर उतरने पर मोदी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल स्वागत करेंगी। राज्यपाल का सरकारी कार्यक्रम शुक्रवार को जारी होने की बात सामने आई है। इधर गुरुवार को दिनभर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी समेत अन्य अधिकारियों ने बरेली शहर में डेरा जमा लिया है।

करीब 40 अधिकारी रैंक के अधिकारी होटलों में ठहरे हुए हैं। दिन में तीन हैलीकाप्टरों ने एयरफोर्स के हैलीपैड से शाहजहांपुर में कार्यक्रम स्थल तक उड़ान भरने का रिहर्सल किया। शुक्रवार को भी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ हैलीकाप्टरों के उड़ान भरने व लैंडिंग का रिहर्सल होगा। वहीं, एयरफोर्स में सेफ हाउस के साथ वीवीआईपी लाउंज भी बनाया जा रहा है। आकस्मिक हॉस्पिटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। नरेंद्र मोदी करीब 10 मिनट तक बरेली और करीब डेढ़ घंटे तक शाहजहांपुर में होने वाले कार्यक्रम में रुकेंगे। इधर, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। गुरुवार को हैलीकाप्टरों ने भी रिहर्सल किया।

यह है प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम
– 11:25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीकॉप्टर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ेगा
– 12:10 बजे त्रिशूल हवाई अड्डा पहुंचेगा
– 12:15 बजे प्रधानमंत्री हैलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए उड़ेंगे
– 2:15 बजे शाहजहांपुर हैलीपैड से उड़ेंगे
– 2:50 बजे त्रिशूल हवाई अड्डा पहुंचेंगे
– 2:55 बजे दिल्ली के लिए हैलीकाप्टर उड़ेगा

मोदी के सड़क मार्ग से जाने के दृष्टिगत भी तैयारी पूरी
नरेंद्र मोदी हैलीकाप्टर से शाहजहांपुर जाएंगे लेकिन उनके सड़क मार्ग से जाने के दृष्टिगत भी अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। सड़क मार्ग से शाहजहांपुर में कार्यक्रम स्थल जाने और वहां से आने को लेकर अधिकारियों ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है। काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियों का भी इंतजाम कर लिया गया है।

गंगा एक्सप्रेस-वे के सहारे ब्रज क्षेत्र की सीटों को साधेंगे मोदी
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर की सरजमीं से गंगा एक्सप्रेस-वे के सहारे ब्रज क्षेत्र की 65 विधानसभा सीटों को साधेंगे। मोदी की रैली को ब्रज क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2022 का रण शुरू होने से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा के ब्रज क्षेत्र में आगरा, अलीगढ़ मंडल व बरेली मंडल आते हैं। इन मंडलों में 17 जनपद हैं और भाजपा के 19 विभाजित जिले हैं। कुल 65 विधानसभा सीटें हैं। सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को समर्थकों के साथ शाहजहांपुर पहुंचने के निर्देश मिले हुए हैं।

संबंधित समाचार