बिग बॉस 15: सलमान ने राखी के पति रितेश को दी चेतावनी, इस कंटेस्टेंट को भी लगाई फटकार
मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में इन दिनों काफी बवाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते हुए ड्रामे के बाद घरवालों और बिग बॉस के फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था। वहीं, हर एपिसोड की तरह सलमान खान ने इस हफ्ते भी सभी घरवालों को जमकर फटकार लगाई। …
मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में इन दिनों काफी बवाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते हुए ड्रामे के बाद घरवालों और बिग बॉस के फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था।
वहीं, हर एपिसोड की तरह सलमान खान ने इस हफ्ते भी सभी घरवालों को जमकर फटकार लगाई। यहां सलमान के निशाने पर सबसे ज्यादा राखी सावंत के पति रितेश रहे। इसके अलावा अभिजीत की भी सलमान ने खूब क्लास लगाई।
जानिए एपिसोड में इस हफ्ते क्या-क्या रहा खास…
जानें क्यों अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना…
बीते दिन के एपिसोड की शुरूआत एक टास्क से हुई, जहां घरवालों को बताना था कि कौन जेल जाने के लायक है। ज्यादातर घरवालों ने देवोलीना का नाम लिया। इसके साथ ही देवोलीना के फ्रेंड अभिजीत ने भी लड़ाई के बाद देवोलीना का नाम लिया।
पढ़ें: कबीर खान के साथ ’83’ ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में रणवीर सिंह कर सकते हैं काम, जानें
वहीं, जेल जाने के लिए सबसे ज्यादा सहमति देवोलीना को मिली। जिसके बाद देवोलीना को जेल जाना पड़ा। इसके अलावा जेल जाने से पहले देवोलीना रश्मि देसाई पर भी भड़कती हुई नजर आईं।
रितेश को सलमान ने लगाई फटकार
सलमान खान ने राखी के पति रितेश को जमकर लताड़ा। दरअसल, राखी के पति रितेश अक्सर ही उनके साथ बहुत बदतमीजी से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बात को लेकर सलमान ने रितेश को फटकारने के साथ वॉर्न भी किया कि वो आगे से राखी से बदतमीजी से बात ना करें, वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा।
नए साल में होंगी ये 12 बड़ी फिल्में रिलीज, जानें
2021 खत्म होने जा रहा है और नए साल की शुरूआत होने वाली है। 2022 में भी बॉलीवुड में कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं, ‘आरआरआर’ के साथ अभिनेता आमिर खान शानदार फिल्म देने का वादा कर रहे हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर की चार साल के बाद पर्दे पर वापसी होने जा रही है। वहीं, 2022 में आने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट हैं जो इस प्रकार है। बता दें कि अभिनेता रणवीर सिंह एक नासमझ लेकिन स्मार्ट गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…