उत्तर की बर्फीली हवा से भीषण सर्दी का काउंटडाउन शुरू, 25 दिसंबर से तेजी से गिरेगा तापमान
रायबरेली। दिसंबर में भीषण सर्दी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है जिससे भीषण कोहरा और बदली होना तय है। …
रायबरेली। दिसंबर में भीषण सर्दी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। उत्तर की हवा का पूरा दबाव मैदानी भागों पर बन रहा है। इससे मैदानी भागों में उत्तराखंड से आने वाली बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है जिससे भीषण कोहरा और बदली होना तय है।
पिछले दो साल पहले 31 दिसंबर को 0 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था। इस बार भी कुछ ऐसी ही बनने वाली है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शीतलहर का जोर बढ़ने लगेगा और 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बर्फीली हवा धीरे-धीरे मैदानी भागों में आने लगी है। इस कारण सोमवार को सुबह कोहरा पड़ा। धुंध भी पूरे दिन बनी रहती है जिससे सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है। पिछले साल जम्मू कश्मीर की हवा से भीषण ठंडी पड़ी थी और विक्षोभ कारगर हुआ था। इस साल उत्तराखंड की हवा से सर्दी लोगों की परीक्षा लेगी। हवा का दबाव उत्तर का होने से रात में ओस पड़ रही है जिससे भोर पहर से कोहरा पड़ने लगा है।
दिन में तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है जिससे रात में ओस अधिक पड़ने लगी है और न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 दिसंबर से सर्दी चुनौती बनना शुरू हो जाएगी। इसी में यदि विक्षोभ सक्रिय हुआ तो फिर भीषण सर्दी से लोगों को दोचार होना पड़ेगा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तर की हवा से सर्दी तेज होगी। इसका दबाव बन गया है। कुछ दिनों में घना कोहरा होना शुरू हो जाएगा। इससे रात का तापमान नीचे गिरने लगेगा।
सर्दी ने बढ़ाई मुसीबत
शुक्रवार रात से बढ़ी सर्दी ने लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है। हाल यह हुआ है कि लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कूड़ा कचरा आदि का जुगाड़ करना पड़ रहा है। शहर में अभी तक नगर पालिका की तरफ से अलावा आदि का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। ऐसे में स्टेशन आदि स्थानों पर रात गुजारने वाले लोगों को कूड़ा आदि से आग जलाकर सर्दी से बचाव करना पड़ रहा है।
तापमान पर नजर
दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
16 दिसंबर 23 डिग्री 12 डिग्री
17 दिसंबर 23 डिग्री 10 डिग्री
18 दिसंबर 21 डिग्री 9 डिग्री
19 दिसंबर 19 डिग्री 7 डिग्री
20 दिसंबर 17 डिग्री 6 डिग्री
